बंदर ने व्यापारी से लूटे 3 लाख रुपए, काफी छकाने के बाद लौटाया पौने तीन लाख


हाथरस/सासनी: बदमाशों को अक्सर लूटपाट करते देखा जाता है, मगर एक व्यापारी को बंदर ने लूट लिया. पीछा करने पर बंदर से मात्र पौने तीन लाख रुपए ही बरामद हो सके. काफी प्रयास के बाद भी बंदर को पकड़ा नहीं जा सका.

व्यापरी के थैले में रखे थे तीन लाख रुपए

कस्बा के रहने वाले शैलेश वार्ष्णेय की नानऊ रोड स्थित गंदे नाले के निकट हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की दुकान है. जहां लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बेचते हैं. इस दुकान पर एक व्यापरी आया, जिसके थैले में तीन लाख रुपए रखे थे.

दुकानदार ने किया बंदर का पीछा

व्यापारी काउंटर पर थैला रखकर सामान की खरीदारी में जुट गया. घात लगाए बैठा बंदर वहां आया और रुपयों से भरे थैले को लेकर भाग गया. थैला गायब देख व्यापारी के होश उड़ गए. तभी दुकानदार ने बंदर का पीछा किया.

काफी छकाने के बाद थैला एक छत पर छोड़ भागा बंदर

बंदर ने पीछा कर रहे लोगों को काफी छकाया और एक छत पर थैला छोड़कर भाग गया. बंदर द्वारा ले जाए गए थैले से करीब पच्चीस हजार रुपए गायब हो गए. व्यापारी को मात्र पौने तीन लाख रुपए ही मिल सके. इस पर व्यापारी हाथ मलता रह गया. घटना की चर्चा शाम तक बाजार में होती रही.

Related Posts
Previous
« Prev Post